रायपुर। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त भूपेश सरकार 21 मई को जारी करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के 22 लाख किसानों को 15 सौ करोड़ रुपए की राशि का वितरण करेंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने आज बैठक कर रहे हैं। बैठक में पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया समेत सभी मंत्री और कांग्रेस विधायक मौजूद है। न्याय योजना को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा हो रही है।
किसान न्याय योजना की पहली किस्त 21 मई को, 22 लाख किसानों को बांटी जाएगी 15 सौ करोड़ रुपए की राशि
