रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब प्रेमियों की समस्या को देखते हुए होम डिलीवरी की सेवा तो शुरू कर दी है, लेकिन व्यवस्था चरमराई हुई है। कहीं, सरकार के एप्लीकेशन काम नहीं कर रहे तो कहीं होम डिलीवरी को लेकर समस्याएं सामने आ रही है। ऐसी ही एक तस्वीर राजधानी रायपुर से सामने आया है, जहां भीड़ भरी सड़कों पर शराब की होम डिलीवरी की जा रही है। ये तस्वीर पहली नहीं है, ऐसे कई वीडियो और फोटो सामने आ चुके हैं, जहां रोड पर शराब की डिलीवरी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अबकारी विभाग की ओर से टाटीबंध, रायपुरा, शंकर नगर इलाके में सड़क किनारे शराब की डिलीवरी की जा रही है। जबकि प्रशासन के निर्देशानुसार शराब घर तक पहुंचाकर देना है। वहीं, सड़क किनारे शराब की डिलीवरी किए जाने से माहौल खराब हो रहा है। बता दें कि ऑर्डर की पेंडेंसी कम करने आबकारी विभाग ने 12 और शराब दुकानों से होम डिलीवरी शुरू करने का फैसला किया है, जिसके बाद अब 34 दुकानों से शराब की होम डिलीवरी की जा रही है। बावजूद इसके अभी भी व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं हो पा रही है।
- ← अफसर के अनशन से जागा प्रशासन, महासमुंद में दो SHG बर्खास्त, दो सुपरवाइजर भी सस्पेंड
- दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद कैदी की मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम →