पुलस्त शर्मा/मैनपुर : आज सोमवार को गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर द्वारा कोविड संकट की घड़ी में मैनपुर और अमलीपदर के लिए दो शव वाहनो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है आज मैनपुर के लिए आए शव वाहन को गरियाबंद जिला पंचायत से विधिवत पूजा-अर्चना कर स्वास्थ्य विभाग को चाबी सौंपी और हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया जिसमें सीएमएचओ नवरत्न उपस्थित थे साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर से अमलीपदर के लिए आए शव वाहन को हरी झंडी दिखाकर अमलीपदर के लिए रवाना किया गया। कोरोना के इस आपात स्थिति ने कईयों के घर-परिवार तबाह कर दिए हैं, इस आपदा ने बहुत से लोगों को अनाथ कर दिया है, वही बड़ी तादाद में लोगों को अपने परिजनों से इस महामारी के चलते बिछड़ना पड़ा है इस दौरान कई बार कई जगहों पर भयावह तस्वीर भी देखने को मिली है, शव वाहनों की कमी के चलते कई बार परिजनों को भटकने की नौबत भी आई है, गरियाबंद जिले के मैनपुर और अमलीपदर क्षेत्र में भी काफी समय से एक शव वाहन की बेहद आवश्यकता थी, जिसे देखते हुए कुछ दिनों पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने शव वाहन उपलब्ध कराने के लिए एक पत्र कलेक्टर को सौंपा था और आज अमलीपदर और मैनपुर के लिए शव वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि एंबुलेंस व शव वाहन मिलने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि वे इससे समय पर अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल पहंच पाएंगे साथ ही परिजनो के शवों कों ले जाने में किसी अन्य निजी वाहनों के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। मैनपुर के शव वाहन को गरियाबंद जिला कार्यालय से जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर और सीएमएचओ नवरत्न ने हरी झंडी दिखाई, वही मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से अमलीपदर के लिए शव वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है। इसय दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि एम्बुलेन्स व शव वाहन सुविधा मिल जाने से अब आपात स्थिति में व कोरोना संकट के इस दौर मे क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगी उन्होंने स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कोरोना के हालात की जानकारी ली और उपयोगी दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है हमें अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है दो गज की दूरी, मास्क पहनना और बार-बार हाथ धोते रहना तब तक जरूरी है जब तक कोरोना बीमारी का समूल नाश ना हो जाये। इस दौरान प्रमुख रूप सें बीएमओं डाॅ गजेेन्द्र ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहीद मेमन, प्रेमसिंह पटेल, बनसिंह सोरी सहित ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- ← पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने किसानों के लिये क्षतिपूर्ति की मांग की
- सीजीटीका वेब पोर्टल की तकनीकी खामियों को दूर कर लिया गया, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्याय डॉ रमन सिंह बताये आरोग्य सेतू पोर्टल क्यो है बंद : विकास तिवारी →