प्रांतीय वॉच

एयरपोर्ट बंद: चक्रवात को देखते हुए मुंबई में मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, लोगों को घरों से ना निकलने की सलाह

Share this
  • महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में चक्रवाती तूफान तौकते का असर दिखाई दे रहा है.

नई दिल्ली। मुंबई में आज (सोमवार) सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. चक्रवात को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट रात 8 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. कई जगहों पर लोकल ट्रेनों की सेवा भी रोक दी गई है. लोगों को बिना जरूरत घरों से ना निकलने की सलाह दी गई है. – मुंबई के कोलोबा में 108 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली है. – चक्रवाती तूफान Tauktae रात 8 से 11 बजे के बीच गुजरात तट से टकरा सकता है. दीव से तूफान गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. इधर, मुंबई में रुक-रुककर बारिश जारी है और तेज हवा चल रही है. – अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान ताऊते के कारण मुंबई में सोमवार दोपहर 114 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चली. बताया जा रहा है कि आज दिन भर में यह सबसे तेज आंधी है. वहीं, राहत-बचाव कार्य के लिए मुंबई में एनडीआरएफ की तीन टीमें तैनात हैं, जबकि पूरे राज्य में 12 टीमें मुस्तैद हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *