- सीतारामपुर में घर-घर किया गया सर्वे, लक्षण वाले मरीजों की जांच की गई
आफताब आलम/बलरामपुर : कोरोना संक्रमण के गावों की ओर फैलाव को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य टीम के द्वारा लगातार गावों का दौरा कर जांच की जा रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के पहाड़ी कोरवा बाहूल्य ग्राम सीतारामपुर पहुंचकर घर-घर सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान मितानिनों व पंचायत विभाग के कर्मियों द्वारा लक्षण और गैर लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित कर उनका रैपिड एंटीजन व ट्रू नॉट के लिए सैंपल लेकर जांच की गई। बलरामपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिशंकर मिश्रा ने बताया कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की रोकथाम के लिए जांच तथा वैक्सीनेशन का कार्य समानांतर जारी है। सुदूर क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाया हुआ है तथा लगातार दौरा कर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। संक्रमण के फैलाव के कारणों तथा कोरोना के लक्षणों से आमजनों को अवगत कराने के साथ ही बचाव हेतु कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है।
मितानिन कार्यक्रम के विकासखंड समन्यवक श्रीमती सुषमा मिंज व ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के प्रयास से पहाड़ी कोरवा बहुल इलाके में लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लैब टेक्नीशियन आरती व स्वयंसेवी विनय यादव व राम केवल यादव भी निरन्तर लोगों के बीच जाकर कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे है। नियमित अंतराल के बाद पुनः डोर टू डोर सर्वे कर मरीजों को चिन्हित किया जाएगा, जिससे संक्रमण की चेन तोड़ी जा सकेगी। सीतारामपुर में लक्षण वाले 24 मरीजों की जांच की गई, जिसमें से 11 लोग पॉजिटिव पाए गये। पॉजिटिव पाए गए मरीजों को होम आइसोलेट कर उन्हें जरूरी जानकारी व दवाइयां प्रदान की गई तथा किसी भी जानकारी के लिए कण्ट्रोल रूम तथा स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता को अवगत कराने को कहा।