संजय महिलांग/नवागढ़ : कोरोना से बचाव के लिए नगर पंचायत नवागढ़ द्वारा सुरक्षा के सभी उपाय किए जा रहे हैं. नगर पंचायत द्वारा आज से नगर को सेनेटाइज़ करने का कार्य प्रारंभ किया गया है. एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव ने जानकारी देते हुए बताया ,कि सी एम ओ डी एल बर्मन सहित नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, एल्डरमैन, कर्मचारीगण सभी नगरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. इसी के तहत आज से नगर में सेनेटाइज़र छिड़काव का कार्य प्रारंभ किया गया है. प्रथम दिवस बस स्टैंड, गौरव पथ, राजीव गांधी चौक, अंबेडकर चौक तक, रेस्ट हाउस रोड शंकर नगर, रेस्ट हाउस चौक से राजीव गांधी चौक तक मुख्य मार्ग को सेनीटाइज किया गया है. सी एम ओ डी एल बर्मन ने बताया, कि पूरे नगर को सेनेटाइज़ करने के बाद आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी. नगर को सेनेटाइज़ करने के लिए नगर पंचायत के कर्मचारी हेमंत जायसवाल, प्रवीण बोयरे, गोपी लगे हुए हैं. एल्डरमेन श्री यादव ने आगे बताया कि कोरोना से सुरक्षा के लिए नगर पंचायत के कर्मचारीगण वार्डो में आवश्यकतानुसार दवाई वितरण भी कर रहे हैं ,साथ ही टीकाकरण के लिए भी नगर पंचायत के कर्मचारीगण लोगों को प्रोत्साहित करने तथा टीकाकरण स्थल पर सहयोग करने में लगे हुए हैं .इन कार्यों में नगर पंचायत के कर्मचारीगण संजय यादव, विनोद तंबोली ,जीतराम यादव, रामकुमार यादव, मिलन यादव, देवचरण टन्डन, राहुल जायसवाल, भीखम वर्मा राजकुमार कुंभकार, भवानी पाल आदि लगे हुए हैं.
कोरोना से बचाव के लिए मुस्तैद है नगर पंचायत

