संदीप दीक्षित/बचेली : भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार ने 18से 44 वर्ष के लोगो को वैक्सीन उपलब्ध नही होने को लेकर भूपेश बघेल की कांग्रेस की राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार को जनता की नहीं अपनी कमाई की फिक्र है। तभी तो टीकाकरण योजना और टीके की व्यवस्था को छोड़कर शराब को घर-घर पहुंचाने के कार्य में लगी हुई है। जबकि 1 मई से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण की केंद्र सरकार के द्वारा अनुमति मिलने के पश्चात भी कई जगह टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बनाए गए वेब पोर्टल पर भी सिर्फ लोगों का रजिस्ट्रेशन भर हो रहा है। जिसमें टीकाकरण की तारीख तक नहीं दी जा रही है। 1 मई को 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के टीकाकरण का ऐलान होने के बाद युवाओं में काफी उत्साह है। और सरकार अमीरी गरीबी के तुष्टीकरण में लगी हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिखावे और प्रचार की राजनीति में मशगूल हैं। भूपेश सरकार टीकाकरण को लेके अमीरी गरीबी का भेद सही नहीं है। ।तभी कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाके राजनीति करने मना किया और सभी वर्गो में टीकाकरण करने के लिए बोला।दुख की बात ये है की अभी भी युवाओ में निराशा देखने को मिला। वही जिले में बचेली व किरंदुल में रोज सबसे ज्यादा संक्रमित लोग मिल रहे हैं फिर भी यहा 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के नागरिकों को वैक्सीन अभी तक उपलब्ध नही कराया गया है । जिससे नगर के लोगो मे काफी नाराजगी देखी जा सकती है । जिसे लेकर भाजपा के बचेली के मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार से मांग की है कि बचेली किरंदुल के लोगो को जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए । ताकि की यहा के युवा वर्ग को संक्रमण से बचाया जा सके ।
राजनीति छोड़ सभी के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें सरकार

