प्रकाश नाग/केशकाल : केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों के बैंक खाते में ऑनलाइन पद्धति से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। लेकिन इसमें अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के मजदूरों का भुगतान नही हो रहा है। इस सम्बंध में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से केशकाल जनपद पंचायत के अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर केंद्र सरकार को जल्द से जल्द बिना भेदभाव किये सभी वर्ग के श्रमिकों का मजदूरी भुगतान करने का आग्रह किया है। साथ ही प्रदेश में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में तीव्रता लाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के खर्च पर प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।
केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरी भुगतान में एक वर्ग विशेष के साथ भेदभाव किये जाने पर जनपद अध्यक्ष ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
