नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है. हर राज्य अपने स्तर पर कोरोना के मामलों से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है. कई राज्यों में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है, कुछ में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है तो कुछ में राज्य के अंदर भी कहीं आने-जाने के लिए ई-पास जारी करने की व्यवस्था की गई है. इसी बीच पुलिसवालों के पास ई-पास के लिए कई अजब-गजब रिक्वेस्ट आ रही हैं.
सेक्स के लिए मांगा ई-पास
केरल में लागू कोरोना नियमों के तहत लॉकडाउन में सिर्फ बेहद आपातकालीन स्थिति में ही घर से बाहर निकलने की इजाजत है. इसके लिए भी लोगों को ई-पास बनवाकर प्रशासन की परमिशन लेनी पड़ती है. राज्य में ई-पास के लिए रोजाना ढेरों आवेदन आते हैं. उनमें से कुछ इतने अजीब होते हैं कि पुलिसवालों का भी सिर चकरा जाता है. केरल पुलिस की मानें तो कुन्नूर पुलिस के पास एक व्यक्ति की अजीबोगरीब रिक्वेस्ट आई थी, जिसमें उसने ‘सेक्स’ के लिए ई-पास का आवेदन किया था.
सफाई के लिए घर तक भेजी गई पुलिस
आमतौर पर लॉकडाउन में मेडिकल या बेहद जरूरी कारणों के लिए ही घर से निकलने की इजाजत होती है. लेकिन कुन्नूर पुलिस उस समय हैरान रह गई, जब उनके पास ‘सेक्स’ के लिए ई-पास का आवेदन आया था. मामला इस हद तक बिगड़ गया कि पुलिस ने व्यक्ति के घर जाकर उसको फटकारा और इस बेवकूफी के लिए सफाई मांगी
व्यक्ति ने मानी अपनी गलती
पुलिस के सामने पेशी होने पर व्यक्ति ने स्वीकारा कि उसे शाम के 6 बजे किसी जरूरी काम से बाहर जाना था. लेकिन हड़बड़ी में उसने Six को Sex लिख दिया, जिसकी वजह से इतना बवाल हुआ. जल्दबाजी में वह फॉर्म पर समय करेक्ट करना भूल गया था. पुलिस को भी यह वाकया समझकर काफी हैरानी हुई.