रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ सकता है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से यह खबर हम आप तक पहुंचा रहे हैं। रायपुर में लॉकडाउन को लेकर फैसला हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंकों को खोला जा सकता है। जिला प्रशासन की बैठक के बाद निर्णय लिया जा सकता है । कोरोना के मौजूदा हालातों के देखते हुए फैसला लिया जा सकता है। लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सीएम बघेल से भी चर्चा कर सकता है। सूत्रों की जानकारी अनुसार 17 मई तक रायपुर सहर अनलाॅक की खबरें आ रही है। छत्तीसगढ़ में 15 मई तक लॉकडाउन बढाई गई है। उनके मुताबिक छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से गंभीर हुए हालात धीरे-धीरे सुधरते अब दिख रहे हैं और इसकी मुख्य वजह लॉकडाउन ही है ऐसे में इस स्थिति को और बेहतर बनाये रखने 24 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाये जाने की संभावना दिख रही है। साथ छत्तीसगढ में बिलासपुर 24 मई और जषपुर में 23 तक लाॅकडाउन बढाया गया है।
राजधानी रायपुर में एक सप्ताह के लिए बढ़ सकता है लॉकडाउन! कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन बढ़ने के आसार

