प्रांतीय वॉच

बेमेतरा : संसद भवन निर्माण से शराब की होंम डिलीवरी तक, दस बिंदुओं में सांसद बघेल की वार्ता

Share this

संजय महिलांग/ बेमेतरा : देश की वर्तमान राजनीति व कांग्रेस की भूमिका को लेकर सांसद विजय बघेल ने भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को वर्चुवल बैठक कर वार्ता किया, बघेल ने कहा कि संसद भवन के निर्माण पर सवाल उठाना कांग्रेस के दोहरे चरित्र का प्रमाण है विश्व पटल पर भारत की प्रगतिशील छबि का आइना है संसद भवन, वर्तमान स्थिति में उसकी अनिवार्य को कांग्रेस के अलावा सब समझ रहे हैं, छत्तीसगढ़ में बन रहे विधानसभा भवन पर मौन कांग्रेस का संसद भवन पर सवाल करना अनुचित है, पूरा देश इस समय एकजुटता के साथ कोरोना को मात देने में लगा है तब कांग्रेस अनर्गल बयानबाज़ी कर ध्यान भटकाने में जुटी है। प्रधानमंत्री मंत्री सहित समूचा तंत्र टीकाकरण में जुटा है, सभी वर्गों को सुरक्षित करने दिनरात योजनाओं में क्रियान्वयन किया जा रहा है तब काँग्रेस टीका की जगज टिप्पणी करने जुटी है, काँग्रेस को देश की चिंता नही है, पुराने दिन याद कर कमजोर दिमागी हालात को प्रदर्शित करने में लगी है। मोदी सरकार इस संकट की घड़ी में 80 करोड़ जनता को राशन उपलब्ध कराने में लगी है, भाजपा शासित राज्य केंद्र की इस योजना का जानकारी आम लोगो को दे रहे हैं कांग्रेसी इसे अपनी योजना बताकर झूठी वाहवाही बटोर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार तो न्यायालय के फटकार के बाद टीकाकरण को गति दी अन्यथा राशन कार्ड का रंग देकर समाजिक सामंजस्य बिगाड़ने में लगी थी। सांसद बघेल ने कहा कि कोरोना के इस संकट में जरूरतमंद लोगों को दवाई उपचार दोनो उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ सरकार असफल है , केंद्र से बेहतर संवाद बनाने की जगह अपनी कमजोरी छिपाने बयानबाजो की टीम आगे खड़े कर देती है।कोरोना टेस्ट की वास्तविकता यह कि लोगो को बीस दिन में भी रिपोर्ट नही मिल रहे हैं। संक्रमित लोगो से कोई संवाद नही हो रहा है, संक्रमण उपहार की तरह बंट रहा है।विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जब मुख्यमंत्री से संवाद करना चाहती है तब मुख्यमंत्री सामना करना छोड़ वर्चुवल बैठक का बहाना करते हैं , वर्चुवल बैठक में उनके खुद के विधायक नही जुड़ते, यह जड़ की सच्चाई है। सांसद बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता दस मई को सबने देख लिया कि दवा नही दारू जरूरी है। शराब की ऑनलाइन बिक्री से देश ने देख लिया कि किसानों का दोहन करने लॉक डाउन में शराब की होंम डिलीवरी कराने छत्तीसगढ़ सरकार व काँग्रेस दोनो के सिद्धांत तार तार हो गए। उपरोक्त 9 बिंदुओं के अलावा सांसद ने दसवें बिंदु पर कहा कि कोरोना कॉल में सरकारी सेवा में रहते हुए जिन कर्मचारियों अधिकारियों ने जान गंवाए है उनके परिजनों को सभी आर्थिक लाभ के साथ अनुकम्पा नियुक्ति तत्काल मिले , अड़ंगे लगाने वाले नियम शिथिल हो।
सांसद के दस महत्वपूर्ण बिंदुओं में वार्ता के बाद
भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने सांसद के वार्ता का समर्थन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की तस्वीर बेमेतरा जिले में आकर देखा जा सकता है , एक जिम्मेदार मंत्री ने सैकड़ो मौत पर मुह नही खोला लोगो को झांकने तक नही आए, एक विधायक तो अस्पताल के दरवाजे तक नही गया, जनता को समझ आ गया कि उनके साथ क्या हो रहा है। शराब की होंम डिलीवरी के पहले भी हरेक गाँव मे शराब की घर पहुंच सेवा है , कांग्रेस में मनमुटाव चरम पर है , कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओ को कोई पूछने वाला नही है, बेमेतरा जिले में लोग परेशान हैं। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे पूर्व मंत्री डीडी बघेल पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र शर्मा पूर्व विधायक श्री अवधेश चंदेल जिला महामंत्री श्री विकास धर दीवान प्रदेश मंत्री श्रीमती संध्या परघनिया प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा दयावद धर बांधे पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कशार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रह्ललाद रजक सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *