प्रांतीय वॉच

जनपद पंचायत अध्यक्ष राधिका तेलामी का कोरोना से हुई मौत 

Share this

समैया पागे/बीजापुर : प्रदेश भर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीज और मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में कांग्रेस पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता और बीजापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष राधिका तेलामी की भी कोरोना से मौत हो गई. तेलामी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका इलाज बीजापुर में ही चल रहा था. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सक्रमितजनपद पंचायत अध्यक्ष राधिका तेलामी 23 अप्रैल से कोरोना संक्रमित थीं. शुरुआत में बीजापुर में ही उनका ट्रीटमेंट चल रहा था. बाद में उन्हें बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान सुबह करीब 5:30 बजे उनका निधन हो गया. राधिका तेलामी के निधन से परिवार और कांग्रेस में शोक की लहर है. राधिका सक्रिय कार्यकर्ता होने को साथ ही सरल, सहज स्वभाव मृदुभाषी थीं. बीजापुर में आज दोपहर करीब 1:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि राधिका के चले जाने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है.।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *