तापस सन्याल/भिलाई : जिला दुर्ग में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण की शुरुआत हुई। पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा प्रथम दिवस पर थाना भट्टी सेक्टर 1 स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वैक्सीनेशन कर रहे स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों से भी विस्तृत चर्चा कर सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिए एवं वैक्सीनेशन के लिए आए हुए नागरिकजन से पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क सोशल डिस्टेंस अति आवश्यक है, सभी आवश्यक सुरक्षा संबंधी उपायों को अपनाने हेतु अपील की एवं वक्सीनेसन के लिए प्रेरित किया।वहाँ उपस्थित लोगों ने पुलिस अधीक्षक महोदय को विश्वास दिलाया कि सभी सुरक्षा सम्बन्धी निर्देशों अपने रूटीन में शामिल कर सभी को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे।
वैक्सीनेशन के बाद भी सोशल डिस्टेंस मार्क्स का प्रयोग करें : पुलिस अधीक्षक
