तापस सन्याल/भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक भिलाई देवेन्द्र यादव के द्वारा सभी वर्गों के 18 साल से ऊपर के सभी ए पी एल नागरिकों को निशुल्क कोविड 19 का वेक्सीन देने हेतु घोषित केंद्र सेक्टर 7 शासकीय स्कूल में आज लोगो मे बहुत ही उत्साह नज़र आया। मुख्यमंत्री और विधायक भिलाई देवेन्द्र यादव जी का बहुत बहुत आभार। कोरोना के इस महामारी में वेक्सीन ही एक मात्र बचाव है जिसकी गंभीरता को देखते हुए पिछले 40 दिनों से सफल वेक्सिनेशन का आयोजन सेक्टर 7 पार्षद कार्यालय में किया जा रहा है यहाँ की व्यवस्था एंव कोरोनो गाइडलाइंस का पालन करते हुए 4000 हज़ार से ज्यादा लोगो को वेक्सिन की डोज़ लग चुकी है जिसमे सेक्टर 7 ही नही वरन पूरे भिलाई के लोगो ने इस केंद्र की सुविधा का लाभ उठाया है। इसकी सफलता को देखते हुए विधायक देवेन्द्र यादव ने शासकीय स्कूल सड़क 5 सेक्टर 7 को ए पी एल धारी सभी लोगो के वेक्सीन की सुविधा देने हेतु केंद्र की घोषणा की थी।
18 साल से ऊपर के सभी ए पी एल नागरिकों को निशुल्क कोविड 19 का वेक्सीन, लोगों में दिखा भारी उत्साह

