- वैक्सिनेशन की राजनीति बंद करे मुख्यमंत्री भूपेश बधेल : गणेश साहू
पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू जी के आह्वान पर जिलाध्यक्ष सुनील यदु जी के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य सरकार में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ चरण बद्ध आंदोलन किया गया।
जिसके तहत प्रथम चरण 7 मई को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण स्थगित किये जाने के निर्णय के विरोध में ब्लैक डे मनाया गया, जिसके तहत सोशल मीडिया पर हैश टैग ब्लैक डे ऑफ छत्तीसगढ़ के साथ वीडियो और फोटो पोस्ट कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया। आंदोलन के दूसरे दिन 8 मई 2021 को जिला बलौदाबाजार के कसडोल मंडल में भाजयुमो कार्यकर्ताओ द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत कसडोल मुख्यालय सहित लगभग सभी पंचायतो में पंचायत सचिव को महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम से प्रमुख पांच मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया। जो कि इस प्रकार है क्रमशः 01 छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 18 प्लस का टीकाकरण निरस्त किया गया है उसे तत्काल प्रारंभ करें। 02 छत्तीसगढ़ की सरकार वैक्सीन कंपनियों को तत्काल अग्रिम भुगतान करे। 03 छत्तीसगढ़ की सरकार अंत्योदय बीपीएल एपीएल तथा समस्त वर्गों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करे। 04 कोविन ऐप के माध्यम से ऑन लाईन पंजीयन करा टीकाकरण कराना सुनिश्चित करे। 05 शराब के राजस्व से प्राप्त 4000 करोड़ तथा डीएमएफ से छत्तीसगढ़ की सरकार ने कितने राशि का भुगतान वैक्सीन कंपनियों के लिए किया है जवाब दें। उक्त आंदोलन में कोविड 19 नियमो का पालन करते हुए भाजपा युवा मोर्चा कसडोल मंडल के मंडल अध्यक्ष नागेश साहू, गणेश साहू जिला सह कोषाध्यक्ष, कमल साहू कोषाध्यक्ष, ललित श्रीवास उपाध्यक्ष, कमल श्रीवास, अनिल श्रीवास मंडल मंत्री उपस्थित रहे। साथ ही मंडल के समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा अपने अपने पंचायतों में पंचायत सचिव को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष नागेश साहू ने बताया कि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश पर प्रदेश भर के सभी मंडलों बूथों के भाजयुमो कार्यकर्ता शुक्रवार को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण रोके जाने का विरोध करते हुए ब्लैक डे के रूप में मनाया गया। भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 8 मई से प्रदेश सहित कसडोल मंडल के सभी पंचायतों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण रोके जाने और 45 से अधिक उम्र के नागरिकों के टीकाकरण में उदासीनता व अव्यवस्था के खिलाफ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत कसडोल मुख्यालय सहित पंचायत सचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर जनहित में निर्णय की मांग किया गया।
इसी कड़ी में भाजयुमो जिला सह कोषाध्यक्ष गणेश साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आज छत्तीसगढ़ की जनता भुगतने पर मजबूर हैं। प्रदेश में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में विफल प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का ही परिणाम रहा है कि आज पूरा प्रदेश कोरोना की चपेट में हैं। दुर्भाग्यपूर्ण की बात यह हैं की जब प्रदेश को सुरक्षित करने युद्ध स्तर पर वैक्सिनेशन अभियान चलाने की आवश्यकता थी तब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वैक्सिनेशन पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे थे। प्रदेश सरकार के पास वैक्सिनेशन अभियान को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है, जिसके चलते 18 से 44 आयु वर्ग को वंचित होना पड़ रहा है। 45 से अधिक आयु वर्ग को भी वैक्सिनेशन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बुजुर्गों को भी भटकना पड़ रहा है, उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ में वैक्सिनेशन को लेकर सरकार की नीति स्पष्ठ करने की मांग की है।