- रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का पूरा पूरा देखने को मिला असर .. पुलिस की रही चाक-चौबंद सुरक्षा..!!
अक्कू रिजवी/कांकेर : ज़िला मुख्यालय काँकेर शहर में टीकाकरण का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा चालू है जिसमें प्रमुख केंद्र नरहरदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय है । जहां से यह खबर मिली कि अनेक लोग जो स्वत: होकर टीकाकरण हेतु इतनी दूर बस्ती से बाहर नरहरदेव स्कूल पहुंचे थे उन्हें वहां जाने पर बताया गया कि आज मात्र बीपीएल वालों का टीकाकरण होगा बाकी लोगों को कल देखेंगे। इस प्रकार का पहले से कोई कार्यक्रम घोषित नहीं था। जिसके कारण आम जनता को धोखा हुआ और बहुत सारे लोगों को अपने घर वापस लौटना पड़ गया। इनमें से अनेक लोग ऐसे भी थे जिन्हें एक सप्ताह पूर्व जब यह कार्यक्रम शुरू हुआ था तब भी वापस लौटा दिया गया था। यह कह कर कि पहले अंत्योदय वालों का ही टीकाकरण किया जाएगा। बाद में दूसरों का नंबर आएगा।अब अंत्योदय की हाईकोर्ट के कारण शर्त हट गई तो स्वास्थ्य विभाग एपीएल / बीपीएल कर रहा है। प्रशासन को सोचना चाहिए कि इस प्रकार नित्य बदल रहे आदेशों के कारण पब्लिक को कितनी तकलीफ हो जाती है।रविवार लाॅकडाउन के कारण आज कांकेर शहर में सवेरे से ही पुलिस का चाक-चौबंद इंतजाम तथा नगर पालिका द्वारा चेतावनी भरा अनाउंसमेंट किए जाने के कारण पूरी तरह मरघट जैसा सन्नाटा छा गया है । मेन रोड में भी पिन ड्रॉप साइलेंस है। पेट्रोल पंप खुले हैं लेकिन ग्राहक नहीं है। यही हाल मेडिकल स्टोर्स का है यह लोग भी मात्र अपना फर्ज निभाने के लिए दुकान खोल कर बैठे हैं ।सब्जी वालों तथा दूध वालों की घर पहुंच सेवा भी आज नहीं हो पा रही है ।आज सुबह सैकड़ों लोगों को एक कप चाय भी नहीं मिल सकी । होटलों में भोजन करने वाले शासकीय कर्मचारी भी आज भोजन से वंचित रहेंगे क्योंकि होटल वाले तो भोजन देने को तैयार हैं लेकिन नौकर चाकर नहीं आने के कारण वे भी मजबूर हो जाते हैं।

