प्रांतीय वॉच

व्यापारी संघ मैनपुर अध्यक्ष कैलाश गुप्ता के निंधन से मैनपुर क्षेत्र में शोक की लहर

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के वरिष्ठ नागरिक एंव व्यापारी संघ के मैनपुर अध्यक्ष कैलाश गुप्ता उम्र लगभग 56 वर्ष का आज शुक्रवार को ईलाज के दौरान रायपुर के एक निजी अस्पताल मंे निधन हो गया, गुप्ता जी के निंधन के खबर लगते ही मैनपुर क्षेत्र मंे शोक की लहर दौड गई, ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से रायपुर के एक निजी अस्पताल में कैलाश गुप्ता का ईलाज चल रहा था, और आज उनका आकस्मिक निंधन हो गया, कोरोना संक्रमण कोविड – 19 शासन के गाईडलाईन अनुसार रायपुर में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता के निंधन पर बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी, पूर्व विधायक कुमार ओंकार शाह, पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद अध्यक्ष नूरमती मांझी, जनपद उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपुत, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, व्यापारी संघ मैनपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष हनीफ मेमन, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, रूपेश साहू, रामकृष्ण धु्रव, विरेन्द्र श्रीवास्तव, रविंशकर बघेल, पुलस्त शर्मा, मोहन कुशवाहा, हेमसिंह नेगी, थानू पटेल, रूदेश्वर साहू, व्यापारी संघ के मोहित द्विवेदी, जुनैद रजा, गफ्फार मेमन, सुनील पटेल, दिलीप साहू, सिकंदर मेमन, हरेन्द्र कुटारे, सोतन सेन, अजीत लाल, अफजल मेमन, यूनूस मेमन, ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर, रमेश ठाकुर, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, मनोज मिश्रा, पिंटु तिवारी, नीरज ठाकुर, सुधीर राजपुत, लिबास पटेल, नोकेलाल धु्रव, नरेश सिन्हा, पारस सिन्हा, संजय त्रिवेदी, हुलार ठाकुर, लखन साहू, दिनेश सिन्हा, बलेदव नायक, कैलाश धु्रव, रजनीश रामटेेके सहित मैनपुर क्षेत्र के सभी राजनितिक दलों के नेता कार्यकर्ता व्यापारी एंव क्षेत्रवासियो ने कैलाश गुप्ता के निंधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हे श्रध्दाजंली अर्पित की है। व्यापारी संघ मैनपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष हनीफ मेमन ने व्यापारी संघ के मैनपुर अध्यक्ष कैलाश गुप्ता के निंधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कैलाश गुप्ता काफी, मिलनसार, मृदुभाषी, और व्यापारियों के समस्याआंे को सुनने और समस्या समाधान करने वाले के रूप मे जाने जायेगंे उन्होने मैनपुर में सामाजिक, धार्मिक क्षेत्रो मंे अपना विषेश योगदान दिया है कैलाश गुप्ता के निंधन से मैनपुर क्षेत्र को जो क्षति पहुची है, उसे कभी पुरा नही किया जा सकता श्री मेमन ने इस दुख के घडी में उनके परिवारजनों को सबल प्रदान करने और इस दुख को सहन करने की प्रार्थना किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *