क्राइम वॉच

नाबालिग का अपहरण कर अनाचार करने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Share this

प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल अनुविभाग के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग बच्ची के अपहरण व अनाचार के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। 27 मार्च को हुए अपहरण के मामले में धनोरा पुलिस ने नाबालिग बच्ची को घटना दिनांक के 4 दिनों के भीतर ही लाटापारा (बड़ेडोंगर) से बरामद कर लिया था लेकिन आरोपियों की पतासाजी लगातार जारी थी। जिसके बाद बुधवार दिनांक 5 मई को पुलिस ने घटना में संलिप्त दो आरोपियों को ग्राम बारदा (उरंदाबेड़ा) से गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

धनोरा थाना प्रभारी सोनसिंह सोरी से मिली जानकारी के अनुसार धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना ग्रामीण बैंक के पास दिनांक 27 मार्च को आरोपी ने एक नाबालिग बच्ची को बहला- फुसलाकर अपने पास बुलाया था तथा जबरन अपनी मोटरसाइकिल में बैठा कर अपने साथ ले गए थे। अपहृता के पिता की शिकायत पर धनोरा पुलिस ने धारा 363, 366, 376 (2) (ढ), 34 भा.द.वि. 6 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेते हुए फरार आरोपियों व अपहृता की लगातार पतासाजी की जा रही थी। परिणामस्वरूप दिनांक 31 मार्च को पुलिस ने नाबालिग बच्ची को लाटापारा (बड़ेडोंगर) से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि फ़रार आरोपियों की पतासाजी हेतु कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर एसडीओपी अमित पटेल के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी सोनसिंह सोरी के नेतृत्व में थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन कर उरांदाबेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बारदा में दबिश देते हुए आरोपीगण जयसिंह यादव, पिता धरमुराम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी बेनूर (नारायणपुर) व अजय यादव पिता पंचम यादव उम्र 22 वर्ष निवासी घोटियामुंडा (बड़ेडोंगर) को घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों ही आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोनसिंह सोरी, उप निरीक्षक संजय शिंदे, प्र.आर मुपेंद्र साहू, आर. हृदय बघेल, महिला आरक्षक यशोदा नेताम एवं सायबर सेल कोंडागांव की टीम का अहम योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *