नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में भर्ती करवाए गए गैंगस्टर छोटा राजन की मौत की खबर शुक्रवार को कई मीडिया संस्थानों ने चलाई, लेकिन जब अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे मात्र एक अफवाह ही बताया है। AIIMS का कहना है कि छोटा राजन अभी जिंदा है और उसका इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निखालजे उर्फ छोटा राजन की कोरोना से तबीयत बिगड़ने के बाद उसे 26 अप्रैल को एम्स में भर्ती करवाया गया था।
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना से मौत की खबर निकली अफवाह
