- छुरा वनपरिक्षेत्र के 17 समितियों के 144 फड़ में शुरू हुआ तेंदुपत्ता खरीदी
यामिनी चंद्राकर/छुरा : अंचल में हरा सोना कहे जाने वाली तेंदुपत्ता की खरीदी समितियों ने हा ना करते हुए आखिर शाम को शुरू कर दी वैसे तो तेंदुपत्ता की खरीदी सुबह होनी थी लेकिन मौसम का मिजाज देखते हुए समिति द्वारा सुबह पत्ता लेने से इंकार कर दिया गया लेकिन दोपहर बाद मौसम ठीक होने से समिति द्वारा तेंदुपत्ता की खरीदी शुरू कर दी। विभाग के कर्मचारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष शासन द्वारा वन परिक्षेत्र के 17 समितियों को 22 लाख 300 मानक बोरा तेंदुपत्ता खरीदी का लक्ष्य दिया है जिसके लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारी की गई है इस बार तेंदुपत्ता फड़ो में कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए विभाग द्वारा तेंदुपत्ता संग्रहको के लिए फड़ में हाथ धोने के लिए साबुन व मास्क का भी वितरण किया गया है इस सीजन में तेंदुपत्ता 400 सौ रुपये सैकड़ा की दर से खरीदी की जा रही है। आज तेंदुपत्ता खरीदी के प्रथम दिन दादरगांव पुराना के फड़ में सुबह से खरीदी शुरू करनी थी लेकिन मौसम खराब होने के चलते तेंदूपत्ता की खरीदी दोपहर मौसम खुलने के बाद कि गई आज खरीदी के पहले ही दिन 1 लाख 12 हजार दो सौ गड्डी तेंदुपत्ता की खरीदी की पोषक अधिकारी मोहन लाल यदु ने बताया कि अभी तेंदुपत्ता की क्वालिटी बढ़िया है ये खरीदी 04 से 05 दिन चलेगी इस समय कोरोना संक्रमण के चलते प्रबंधक कुमार सिंह ध्रुव व फड़ मुंशी शंकर लाल ठाकुर को शोसल डिस्टेसिंग के साथ तेंदुपत्ता बेचने वालों को मास्क अनिवार्य से पालन करवाने कहा गया है साथ ही तेंदुपत्ता बेचने आये लोगो के लिए हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की भी व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि वनांचल क्षेत्र के रहने वालों के लिए तेंदुपत्ता एक बड़ी आय का जरिया है ग्रामीण क्षेत्र के लोग तेंदुपत्ता की तोड़ाई कर महज 05 दिनों में हजारों रुपये कमा लेते है साथ ही तेंदुपत्ता बिक्री के बाद शासन की ओर से उन्हें बोनस के रूप में भी अच्छी रकम मिल जाता है इसी वजह से ग्रामीणों को तेंदुपत्ता संग्रहन काल की बेसब्री से इंतजार रहता है।