रायपुर वॉच

लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किये जाने पर नगर पालिक निगम टीम ने की बड़ी करवाई : जीईरोड में अनाज भंडार सील कर लगाया 11000 रूपये का जुर्माना, जोन 3 ने क्रिस्टल आर्केड की एयरटेल दुकान को करवाया बंद 

Share this

रायपुर : आज लगातार नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा सम्बंधित जोन कमिश्नर के नेतृत्व में जोन की टीमों को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के मार्गदर्शन में रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर एस. भारती दासन के आदेशानुसार रायपुर जिला में प्रभावशील लॉकडाउन के नियमों का बाजार क्षेत्र में पूर्ण व्यवहारिक परिपालन करवाने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार यादव के निर्देशानुसार सघन अभियान चलाकर विभिन्न दुकानों को लॉकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन करते पाये जाने पर तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही की | नगर निगम जोन 7 की टीम ने जोन के अंतर्गत जीईरोड पर जोन कमिश्नर श्री एनआर रत्नेश के नेतृत्व में जीईरोड में दुकान खोलकर लॉकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन किये जाने पऱ बलराम मंगतराम अनाज भंडार को तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने एवं अनाज दुकान के संचालक श्री गोवर्धन दास आडवाणी पर 11000 रूपये का जुर्माना करने की कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही उन्हें भविष्य के लिये नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए की | जोन 3 की टीम ने जोन कमिश्नर श्री सीएस प्रधान की अगुवाई में लोधीपारा रोड में क्रिस्टल आर्केड परिसर स्थित एयरटेल दुकान को लॉकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन कर संचालित किये जाने पर तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की | जोन 8 की टीम ने महादेवघाट रोड में लॉकडाउन नियमों को तोड़कर खोली गयी दुकान को जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के नेतृत्व में सीलबंद करने की कार्यवाही की, वहीं जोन 4 के जोन कमिश्नर श्री लोकेश चंद्रवंशी की अगुवाई में पंडरी रोड श्याम प्लाजा परिसर में स्थित एयरटेल सर्विस सेंटर को लॉकडाउन नियम का पालन नहीं करने पर ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही जोन 4 की टीम ने की | नगर घड़ी चौक स्थित पोहा एवं चाय दुकानों के संचालकों द्वारा लगातार दूसरे दिन दुकान खोलकर लॉकडाउन नियम तोड़े जाने पर उनके समानों की कड़ाई से जप्ती जोन 4 की टीम द्वारा स्थल पर कर ली गयी |वहीं लॉकडाउन नियमों के विपरीत जाकर एक स्थान पर खड़े रहकर फल सब्जी बेच रहे व्यापारियों के सामानों एवं तराजूओं की कड़ाई से जप्ती कर ली गयी एवं भविष्य में उन्हें फेरी लगाकर लॉकडाउन नियम एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन कर मोहल्लों में घूमकर फल सब्जी बेचने की कड़ी हिदायत देकर उनके सामानों को उन्हें वापस लौटा दिया गया | आज भी सभी जोन कमिश्नरों ने सुबह जोन क्षेत्र में जोन की टीमों के साथ घूमकर पुलिस प्रशासन की टीमों के साथ लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर एक स्थान पर बैठकर फल – सब्जी बेच रहे व्यापारियों को अभियानपूर्वक कड़ाई से हटाने एवं बाजारों को खाली करवाने की कार्यवाही की गयी|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *