पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : कसडोल के पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल परोपकार फाउंडेशन के जरिए कोरोना संक्रमित मरीजों एवं आमजनों को कोरोना से बचाने एवं राहत पहुंचाने के लिए लगातार सक्रिय हैं। जिससे सैंकडों हजारों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिले के सकरी कोविड सेंटर के मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखकर ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए 10 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है। साथ ही 4 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन, 3000 फेस मास्क और 400 फेस शिल्ड की व्यवस्था भी निःशुल्क की गई है। परोपकार फाउंडेशन निरंतर जरुरतमंदों की सहायता कर रही है।
- ← नलजल योजना के ठप्प होने से लाल आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर इंदागांव के ग्रामीण
- नाबालिग का अपहरण कर अनाचार करने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल →