- कोविड टीकाकरण सहित कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम स्थिति की ली जानकारी
समैया पागे/बीजापुर : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने भैरमगढ़ ब्लाक के दूरस्थ कुटरू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर क्षेत्र में कोविड टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। वहीं कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लोगों को सजगता बरतने की समझाईश देने कहा। उन्होने बाहर से आने वाले हरेक व्यक्ति की कोविड जांच करने सहित क्वारन टाईन केन्द्रों में रखे जाने कहा। किसी भी व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पाॅजीटिव्ह आने पर सम्बन्धित को उपचार उपलब्ध कराये जाने कहा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने शादी-ब्याह में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच अवश्य कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने क्षेत्र में पंचायत पदाधिकारियों, समाज प्रमुखों के सहयोग से ग्रामीणों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने पर बल देते हुए कहा कि मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन, साबुन से हाथों की धुलाई करने सहित घर पर सुरक्षित रहने के लिए लोगों को समझाईश दी जाये। वहीं पात्र लोगों को कोविड टीका लगाने प्रोत्साहित किया जाये। कलेक्टर अग्रवाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू में बाहय रोगी कक्ष में मरीजों के स्वास्थ्य जांच एवं उपचार, दवाईयों की उपलब्धता, आंतरिक रोगी कक्ष में उपचारार्थ भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम बीजापुर देवेश ध्रुव तथा चिकित्सा अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र मोरला एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ मौजूद थे।