तापस सन्याल/भिलाई : राष्ट्र सेवा का ऐसा जज्बा, दिन रात काम करने का ऐसा जुनून, सिर्फ सेना में ही देखने को मिलता है परंतु हमने समर्पण व साहस का, यह नजारा देखा, सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के ऑक्सीजन प्लांट में। जहां ऑक्सीजन आपूर्ति में लगे कार्मिक भी सैनिकों जैसे जोश व जज्बे से भरे हुए हैं मुश्किल की इस घड़ी में, सांसों के ये सिपाही, घड़ी देखना भूल गए हैं।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम, कोविड के मरीजों के जीवन बचाने में संजीवनी का कार्य कर रही है। मेडिकल ऑक्सीजन की निरन्तर आपूर्ति से जहां छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में कोविड के गंभीर मरीजों का जीवन बचाया जा रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ-साथ निर्देशित देश के विभिन्न प्रदेशों को विशेषकर महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश हेतु भी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। आज देश की एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक इकाई सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने देश के जीवन बचाने की मुहिम में अहम भूमिका निभाई है। आज हमने बीएसपी के ऑक्सीजन प्लांट में दिन-रात काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की। उनकी भावनाओं को जानने का प्रयास किया।
जान बचाने का सुकून है हमें
इसी क्रम में ऑक्सीजन प्लांट में कार्यरत श्री प्रकाश कुमार कहते है कि हमें दिन-रात काम करने में थकान नहीं होती। हमें यह गर्व है कि हमारे काम से आज देश में लोगों की जान बचाई जा रही है। आज हमारे टीम के सदस्य श्री योगेश्वर, मोनु कुमार, लखन, पापाराव, अनिल और हमारे अन्य सदस्य पूरे समर्पण से अपना कार्य कर रहे है।
ऑक्सीजन आपूर्ति देश सेवा है
इसी प्लांट में काम करने वाले श्री हिरेन्द्र चैहान कहते है कि हम बिना वीकली आॅफ लिये काम कर रहे है।