प्रांतीय वॉच

पश्चिम बंगाल के हिंसा विरोध में भाजपा मंडल कसडोल के सभी पदाधिकारियों ने दिया एक दिवसीय धरना

Share this
 पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता जीत के बाद जिस उन्माद के साथ राज्य में हिंसा कर रहें हैं वह अलोकतांत्रिक है। भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या, महिला कार्यकर्ताओं के साथ बलात्कार और आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व की आहवान पर प्रदेश पदाधिकारियों के दिशा निर्देश में पश्चिम बंगाल में हो रही लगातार हिंसा के विरोध में आज भाजपा मंडल कसडोल के सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने निवास के बाहर प्रमुख द्वार पर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं उनके जाहिल कार्यकर्ताओं विरोधमें बैठे। इस संबंध में मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की थी, जिसका सभी ने पालन करते हुए ममता बनर्जी एवं उनकी पार्टी के खिलाफ नारे लिखे हुए तख्ती लेकर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक धरने पर बैठे रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *