महेन्द सिंह/पांडुका/नवापारा/राजिम/रायपुर : पांडुका से लगे कुटेना ग्राम जो छत्तीसगढ़ के पवित्र सिर कट्टी धाम से जुड़ा है यहां के प्रतिष्ठित नागरिक एवं हल्वा आदिवासी समाज के प्रमुख लोगों में गिने जाने वाले ग्राम कुटेना के पूर्व सरपंच समाजसेवी पति राम कश्यप उम्र 53 वर्ष का इलाज के दौरान जूनवानी भिलाई के एक प्राइवेट अस्पताल में विगत रात्रि 3 अप्रैल को आकस्मिकनिधन हो गया। वे यहां पर अपने बड़े भाई प्रेम लाल कश्यप का इलाज करवाने आए थे बड़े भाई तो स्वस्थ हो गए लेकिन पति राम कश्यप अचानक अस्वस्थ हो गए थे। स्वर्गीय पति राम कश्यप के दामाद संजय सोम ने छत्तीसगढ़ वाच् ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर को बताया कि 1 सप्ताह पूर्व कोविड-19 का टीका इन्होंने लगवाया था तब से इनको काफी खांसी आ रही थी और इसी दरमियान बड़े भाई की तबीयत खराब होने से इलाज के लिए भिलाई गए और वहां इनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। स्वर्गीय पति राम कश्यप के निधन पर क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ला, पांडुका क्षेत्र जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू, सिरकट्टी आश्रम के महंत गोवर्धन शरन दास, छूरा जनपद उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेश के नेता चंद्रहास साहू, ताम्रध्वज शर्मा चूड़ामणि साहू, चंद्रप्रकाश तिवारी,, भुनेश्वर निषाद डोमार साहू सरकड़ा ,महेंद्र साहू गुड़िया कंट्रक्शन कूकदा वाले ,पांडुका परि क्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष महेंद्र कुमार साहू, कुटेना सरपंच देव सिंह कवर, सरकडा सरपंच ताम्रज दीवान,, तेजिंदर गुप्ता, चमन साहू, टीका राम साहू, होमेंद्र प्रकाश साहू , धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, मिश्रीलाल तारक हरीश तारक रामकिशोर शर्मा, पांडुका उपसरपंच भवानी शंकर सोनी, सहित अंचल के अनेकों लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है स्वर्गीय पति राम कश्यप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
अंचल के प्रतिष्ठित नागरिक कुटेना के पूर्व सरपंच पति राम कश्यप का आकस्मिक निधन, श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता
