प्रांतीय वॉच

आरक्षण के नाम पर वैक्सीनेशन के काम को विलंबित करके विफल करने का काम प्रदेश सरकार कर रही : जसराज

Share this
  • ‘दुर्भाग्य से प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ करके अपने क्षुद्र राजनीतिक स्वार्थों से बाज़ आने को तैयार नहीं दिख रही’
रवि सेन/बागबाहरा : भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासमुंद ज़िला अध्यक्ष जसराज चंद्राकर ‘बाला’ ने 18 से 44 वर्ष आयु सीमा के लोगों के वैक्सीन टीकाकरण में आरक्षण के प्रदेश सरकार के फैसले को अव्यावहरिक और घटिया राजनीतिक नज़रिए का परिचायक बताते हुए कहा है कि आरक्षण के नाम पर वैक्सीनेशन के काम को विलंबित करके विफल करने का काम प्रदेश सरकार कर रही है।
भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष बाला चंद्राकर ने कहा कि सबसे पहले अंत्योदय कार्डधारियों को टीका लगाने का फैसला तो प्रदेश सरकार ने किया है, लेकिन इस फैसले सरकार की राजनीतिक और प्रशासनिक समझ पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया है क्योंकि अंत्योदय कार्ड जिनके नाम पर बने हैं, वे सभी उम्रदराज हैं और उनका वैक्सीनेशन तो पहले ही हो चुका है और अब उनके परिजन काफी कम संख्या में टीकाकरण के लिए शेष हैं।  पंचायत स्तर पर शुरू किए गए वैक्सीनेशन के लिए अधिकांश ग्रामों में 10-20 अंत्योदय कार्डधारी ही टीकाकरण के लिए बचे हैं। उनमें भी शासन-प्रशासन के स्तर पर टीकाकरण के प्रति जागरुकता पैदा करने का प्रयास नहीं होने के कारण कई लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं, कई परिवारों के लोग आजीविका के लिए अन्य प्रदेशों को गए हुए हैं। स्थिति यह है कि टीकाकरण के इस चरण के पहले दिन कई ग्रामों में आठ-दस लोगों को टीका लगाने के लिए प्रशासनिक अमला दिनभर बैठा रहा। यह समय की बर्बादी है। इसे रोकने के लिए होना यह चाहिए कि अंत्योदय कार्डधारियों के वैक्सीनेशन के बाद बचे समय में अन्य वर्गों के लोगों का टीकाकरण करना चाहिए, जिससे प्रशासन को बार-बार एक ही काम के लिए एक ही ज़गह जाने में खर्च होने वाले समय की बचत हो और वैक्सीनेशन का काम तेज़ी से पूरा हो सके।  कोरोना संक्रमण की दूसरी भयावह लहर की दहशत से लोगों को उबारने के लिए प्रदेश सरकार को राजनीतिक स्वार्थों से ऊपर उठकर लोक कल्याण के नज़रिए से फैसले लेने चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ करके अपने क्षुद्र राजनीतिक स्वार्थों से बाज़ आने को तैयार नहीं दिख रही है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *