- जिला मुख्यालय में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए नगर पालिका अधिकारी तरुण कुमार एक्का निरन्तर करा रहे है नगर में सेनेटाइजेशन
आफताब आलम/बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के साथ ही बलरामपुर रामानुजगंज जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए जिला मुख्यालय के चौक चौराहों वार्डों एवं दुकानों के बाहर लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। आपको बता दें कि बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावड़े के द्वारा जिले में वर्तमान में अति आवश्यक आपातकालीन सेवा में आंशिक छूट देकर एवं नियम शर्तों के साथ लॉकडाउन घोषित किया गया है साथ ही कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने के लिए नगर पालिका के द्वारा नगर में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है नगर पालिका के कर्मी नगर के वार्डो तथा सब्जी बाजार में घूमकर सैनिटाइजर का स्प्रे कर रहे हैं।