- मरीजो सहित स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगी राहत
रविशंकर गुप्ता/अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने अम्बिकापुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विभिन्न वार्डो के लिए 30 नग कूलर प्रदान कर इस भीषण गर्मी की तपिश से मरीजो और मेडिकल स्टाफ को राहत पहुंचाने का काम किया है। मंत्री श्री भगत ने विभिन्न वार्डो में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों तथा मरीजो के लिए शनिवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबन्धन को उक्त कूलर अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से सौंपा । मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह ने बताया कि खाद्य मंत्री द्वारा 14 नग बड़े तथा 16 नग छोटे कूलर प्रदान की गई है। इन कूलरों को अस्पताल के चिकित्सक कक्षए पैरामीडिकल स्टाफ कक्षए कोविड वैक्सीनेशनए सैम्पल कलेक्शन कार्य कर रहे कर्मियों एवं नॉन कोविड वार्ड में लगाये जायेंगे। उन्होंने कूलर प्रदान करने पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से खाद्य मंत्री श्री भगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इन कूलरों से अब मरीजो के साथ चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को गर्मी में राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत लोगो के समस्याओं का निराकरण तथा उन्हें सुविधा प्रदान करने में सदैव संवेदनशीलता का परिचय देते रहे है। पिछले दिनों भी उन्होंने सीतापुर और बतौली के कोविड अस्पताल के लिए जरूरी उपकरण, वेंटिलेटर, कूलर इत्यादि उपलब्ध करवाये हैं।