प्रांतीय वॉच

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने बेमेतरा जिला में सात सदस्यीय जिला सहायता समिति बनाया, कोरोना सम्बन्धी समस्या का किया जाएगा त्वरित समाधान

Share this

संजय महिलांग/नवागढ : प्रदेश अध्यक्ष नवीन मारकंडे के निर्देशानुसार सेवा ही संगठन है के भाव को लेकर सात सदस्यीय जिला सहायता समिति बनाया गया है,जिसमे आम जनता की सुविधा हेतु मोबाइल नम्बर दिए गए है, जिसमे जिला बेमेतरा के कोई भी कोरोना सम्बन्धी समस्या बता सकते है, उनका त्वरित समाधान और सेवा किया जाएगा l

जिसमें देवादास चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष-9977229051
प्रियदर्शनीय दिव्य जिला प्रभारी-9753537154
रामेश्वर राम सह प्रभारी-9753154271
दिलीप कुमार नवरंग जिला महामंत्री-7697756851
परमेश्वर बघेल जिला महामंत्री-9329732353
विजय डहरिया जी मिडिया प्रभारी-9630842526
मानक चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष 7999931004
गिरेन्द्र महिलांग-7067755696 की सात सदस्यीय समिति बनाया गया है, जिनका मुख्य कार्य इस भयावह महामारी के समय मे कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक करना,आवश्यक सेवा देने और 18+ वैक्सिनेशन हेतु आम जनता को प्रोत्साहित करना,कोविड सेंटर में आम जनता को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाना, जरूरतमंद की भरसक सहायता करना और भाजपा के केंद्रीय योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने होंगे!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *