प्रांतीय वॉच

वनांचल क्षेत्र में पहुंचकर सूखा राशन बांट रही पाताल भैरवी समिति

Share this

रवि मुदिराज/राजनांदगाँव। कोरोना संक्रमण के चलते जिले में 10 अप्रैल से लॉक डाउन लगा हुआ है। इस दौरान सबसे ज्यादा संकट वनांचल क्षेत्रों में देखने मिलता है।, शहरों में तो स्थिति को देखते हुए लोग अपनी जरूरत की चीजों का स्टॉक कर लेते है, लेकिन वनांचल क्षेत्रों में जहां रोज कमाओ- रोज खाओ की स्थिति में लोगों का जीवन इस लॉकडाउन में दूभर हो जाता है,। इन वनांचल क्षेत्रों के लोगों को काम और राशन नही मिल पाता है। ऐसे में शहर की माँ पाताल भैरवी सेवा समिति इन क्षेत्रों के लिए संजीवनी का काम कर रही है।
गत वर्ष भी पूरे कोरोना काल के दौरान मां पाताल भैरवी सेवा समिति ने वनांचल क्षेत्रों में लोगों को राशन व सब्जियां बांटकर सेवा की थी।अब इस वर्ष भी जैसे ही लॉक डाउन की घोषणा हुई ,मां पाताल भैरवी सेवाभावी संस्था लोगों की सेवा में जुट गई।
मां पाताल भैरवी मन्दिर समिति के अध्यक्ष राजेश मारू और पत्रकार कमलेश सिमनकर दिन- रात सेवा कार्य मे लग कर उन गांव तक पहुंच रहे है, जहां शासन- प्रशासन नही पहुंच पा रहा है। उन गांवों तक पहुंचकर वनांचल क्षेत्र के लोगों को सुखा राशन (चाँवल, आटा, बेशन, आलू, चना,मसाले, खाने का तेल, साबुन, कपड़े इत्यादि) पहुँचाकर दे रहे है।
बीते शुकवार को समिति ने जिला मुख्यालय से 180 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र के 5 गांवों मे पहुंचकर वहाँ के रहवासी परिवारों को सुखा राशन दिया।अभी तक कुल दर्जन भर से अधिक गांवों के 250 से अधिक परिवारों तक मंदिर समिति ने सूखा राशन पहुंचाया है।
समिति के अनुसार पत्रकार शशांक तिवारी ने समिति को कपड़े और राशन में सहयोग किया है।वही नन्दू भूतड़ा , शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ,बिल्डर बलविंदर सिंह भाटिया का राशन में सहयोग मिला है।
मंदिर के महामण्डलेश्व गोविंद महाराज मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष दीपक जोशी , सचिव गणेश प्रसाद शर्मा,महेंद्र लुनिया, नीलम बैद,संजय खण्डेलवाल,बलविंदर सिंह भाटिया,विवेक सोनी और समिति के सभी पुजारी दिन- रात सेवा के इस कार्य मे लगे हुए है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *