रवि मुदिराज/राजनांदगांव। डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए डोंगरगढ विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल निरन्तर अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ कोविड केंद्रों में भर्ती संक्रमित मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने मे लगे है।डोंगरगढ विधायक भुनेश्वर बघेल ने गत दिवस नगर पालिका एल्डरमैन रिम्मी भाटिया, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डोगरगढ़ ग्रामीण सुरेश सिन्हा के साथ विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली। डोगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा मुख्य फोकस विधानसभा क्षेत्र के उन अति संकमित गांव में ज्यादा है जहाँ स्वास्थ्य व्यवस्था किसी कारण से गडबडाई है।विधानसभा क्षेत्र मे झोलाछाप डाक्टरो की भरमार से लोगो की हो रही मौतो को स्वीकार करते हुए विधायक बघेल ने कहा कि इस सम्बन्ध मे सीएमएचओ से बात कर कार्यवाही करायी जायेगी। डोगरगढ विधानसभा के अन्य केन्द्रों में भी जाकर जानकारी लेकर उसे दुरस्त करने की पहल जारी है। उन्होने बताया कि उनका अपने विधानसभा के हर गांव मे पहुंचने का प्रयास है। बेलगांव,पांडादाह,मुढीपार,मुढिया मोहारा,घुमका आदि स्वास्थ्य केन्द्रों में उन्होंने जाकर प्रभारी व स्टाफ से बात भी की है। गत दिवस घुमका के नवीन हाईस्कूल मे कोविड केयर सेन्टर भी शुरू करवाकर शुभारंभ किया है।विधायक भुनेश्वर बघेल के अनुसार उन्होने पाया कि कई सेन्टर मे स्टाफ की कमी का कारण कोरोना से स्टाफ का संकमित होना भी है।हालांकि अधिकांश केन्द्रों मे स्टाफ व डाक्टर की कमी है।इसके लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जल्द मिलकर उस दिशा मे तत्काल पहल करने की मांग करुगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और सभी कोविड केंद्रों में आम जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर वास्तविक स्थिति का जायजा लेना जरुरी है । उन क्षेत्रो में डोगरगढ़ ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी बी एक्का से टीम भेजकर कोविड टेस्टिंग के लिए कोरोना की जांच करने का निदेश दिया हुं। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल ने प्राधिकरण से 5 एम्बुलेस की अनुशंसा की है जो विधानसभा मे जरुरमतमन्द केन्द्रों मे उपलब्ध करायी जायेगी। विधायक भुनेश्वर बघेल ने यह भी बताया कि अब तक उन्होंने विधायक निधि से डोगरगढ,घुमका व एक अन्य केन्द्र मे आवश्यक उपकरण के लिये 21लाख रुपए तथा सीएम कोष मे अपना एक माह का वेतन भी दिया है।
विधायक भुनेश्वर बघेल ने कोविड सेन्टरो का लिया जायजा, बीएमओ को दिये आवश्यक निर्देश
