तापस सन्याल/भिलाई : आज क्षेत्र के विधायक का महापौर देवेंद्र यादव खुर्सीपार क्षेत्र के पीडीएस राशन दुकानों का पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, राशन लेने आए हमारे सम्मानित जनों, दुकान संचालन कार्य में लगे कर्मचारियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।
पीडीएस राशन दुकान का व्यवस्था देखने पहुंचे महापौर विधायक
