- अंत्योदय कार्ड धारी परिवारों के हितग्राहियों को प्राथमिकता
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : जिले में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के सभी लोगों का वैक्सीनेशन अभियान 2 मई से जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने बताया कि जिले के सभी विकासखण्डों के लिए 800 के मान से कुल 2400 डोज प्रथम चरण में प्राप्त हुए हैं। सर्वप्रथम अति गरीब वर्ग अंत्योदय कार्ड धारी परिवार के 18 से 44 आयु वर्ष के सदस्यों को प्राथमिकता में वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण केन्द्र में वैक्सीनेशन हेतु अंत्योदय राशन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो आईडी, वोटर आईडी, जन्मप्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। जिन व्यक्तियों को किसी भी तरह का कोई लक्षण जैसे सर्दी खांसी, बुखार व अन्य होगा उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि 18 से 44 उम्र वर्ग के ऐसे परिवार के सदस्यों को जिनके पास अंत्योदय राशन कार्ड है उन्हें प्राथमिकता के तौर पर पहले वैक्सीन लगाया जाएगा शेष को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी।

