रायपुर वॉच

जेसीस जोन IX द्वारा कोविड आर्मी टीम का गठन

Share this
  • जेसीस की कोविड आर्मी दे रही सेवा
  • जेसीस द्वारा हर जरूरत की साधन लोगो तक पहुंचाए जा रहे है ..
  • यह टीम तीन राज्यो मै काम कर* रही है .. ओडिशा, छत्तीसगढ़ और नागपुर रीजन- विदर्भ ..

 रायपुर : आज जहां चारों तरफ त्राहि त्राहि मचा है हर कोई हर मुमकिन कोशिश कर रहा है कि किसी तरह से लोगो को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा मुहैया कराई जाए ऐसी विपरीत परिस्थित में जेसीआई जोन.IX. टीम के सदस्य सामने आकर बढचढ कर हर संभव मदद करने की कोशिश में जुट गए है ,संक्रमित लोगो को ऑनलाइन कन्सल्टंट, एम्बुलेंसे, हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां, प्लाज्मा, भोजन आदि की भरपाई करवाई जा रही है। इस कोविड आर्मी की नीव हमारे सीनियर्स पी.पी.पी .जे सी राजेश अग्रवाल जी, जे.सी.आई,सीनेटर राजेंद्र जैसवाल जी, जे.सी नितिन ठक्कर जी,जे .सी अमर खंडेलवाल जी, जे.सी आई सीनेटर अमिताभ दुबे जी ,जे.एफ.पी राजेश सराफ जी द्वारा रखी गयी है उन्ही के सोच और साथ से आज जोन IX ऐसे क्राय कर पा रहा है .. साथ ही जोन IX की अध्यक्ष जे .सी योगिता जयसवाल जी के मार्गदर्शन में ,
टीम का गठन किया गया जिसमे सभी जरूरत की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मुहिम को चलाने के लिए टीम मै जोन डाइरेक्टर जे सी ड्रा. स्वाति सारदा और जे सी अमितेष पाठक जी को नियुक्त किया गया .. साथ ही इस कोविड आर्मी के स्टेट कोऑर्डिनेटर के लिए तीनो राज्यो मै ओड़िशा मै जे सी मनीष शाह, छत्तीसगढ़ मै जे सी योगेंद्र नारंग और विदर्भ मै जे सी सुजीत खंडेलवाल जी को नियुक्त किया गया .. कोविड आर्मी की टीम मै दस अलग अलग एरिया के दस अलग अलग कॉर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए तकी हर एक एरिया मै लोगो तक साधन समय से पहुचाया जा सके l

उसकी लिस्ट इस प्रकार है ..

ऑनलाइन कंसल्टेंसी- जे सी अमन शुक्ला – 8981193211
एंबुलेंस सेर्वीस – जे सी आकाश सुन्दरानी -9770511377
भोजन वितरण -जे सी कपिल मनूजा-9806355789
बेड अर्रेँग करवाना-जे सी माणिक ढोने-9422293584
ओक्सीज्न सुविधा -जे सी आशीष अग्रवाल-9937418222
प्लाज्मा डोनेशन- -जे सी नीशीत घोय्ल-7879804748
वक्सीन ड्राइव -जे सी गौरव बेस-9695582433
मेडेसिन -जे सी ललित पथारे-9890177523
पोस्ट कोविड पुनर्वास -प्रतीक अग्रवाल-9893044112
पब्लिक रेलेशन -जे सी आँचल पंजवानी-9907139988

यह कोविड आर्मी की टीम मिलकर सभी जरूरत की चीजें उपलब्ध करा रही है। सभी मिलकर इस विपदा से लोगो को बाहर निकालने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे है ,काउंसिलिंग व मोटिवेशन के जरिए भी कोरोना पीड़ित परिवार को संबल प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रहे है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *