- कोरोना आर्थिक स्थिति देखकर लोगो को संक्रमित नही करेगा
रवि सेन/बागबाहरा : आज पूरा देश प्रदेश गांव मोहल्ला कोरोना महामारी के संक्रमण का दंश झेल रहा है और आये दिन कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है युवा नेता राहुल चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषणा के अनुसार 1 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन का कार्यक्रम कॉरोना महामारी से बचाव हेतु चालू किया गया है जिंसके लिए शासन ने ऑनलाइन पंजीयन हेतु वेबसाइट आरोग्य सेतु के माध्यम से लोग पंजीयन भी करा रहे हैं तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा वैक्सीनेशन नीति से पूरे प्रदेश में असंतोष व्याप्त हो रहा है खासकर निम्न मध्यम वर्ग मध्यमवर्ग एवं उच्च वर्ग के लोगों के युवाओं में सरकार के प्रति असंतोष एवं अविश्वास जाग रहा है क्या करोना बीमारी जाति आर्थिक आधार पर लोगों को संक्रमित कर रही है सरकार द्वारा यह कहना कि पहले अंत्योदय कार्ड धारी फिर उसके बाद बीपीएल कार्ड धारी फिर अंत में सामान्य कार्ड धारी के 18 प्लस के लोगों को वैक्सीनेशन लगाया जाएगा जोकि मानवीय नीतिगत आधार पर गलत है शासन की कौन-कौन सी योजनाएं में यह प्राथमिकता है भूपेश सरकार का यह कदम राज्य के युवाओं में मतभेद कारक है या फिर सरकार स्पष्ट कर दें कि कर जमा करने वाले लोग मध्यम वर्ग के लोग इनकम टैक्स पेयी लोग निजी अस्पताल में जाकर वैक्सीनेशन कराएं वह सरकार के भरोसे में ना रहे आज जब इन्हीं वर्ग के लोगों के द्वारा खुले मन से शासन को प्रशासन को कोविड-19 केयर सेंटर अस्पताल को सभी रूप में आर्थिक रूप से सहयोग कर रहे हैं तो उनके साथ इन वर्ग के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार उचित नहीं है हम सरकार से मांग करते हैं कि अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए 18 प्लस के वैक्सीनेशन कार्यक्रम हर वर्ग के लोगों के लिए खुला रहना चाहिए जो चाहे वह वैक्सीन लगा सकता है इनके लिए कोई बंदिश नहीं है जैसे 45 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है ।