रवि सेन/बागबाहरा : भाजपा मंडल बागबाहरा की वर्चुअल बैठक आज समपन्न हुआ । बैठक की शुरुआत मे सर्वप्रथम मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ने बैठक की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कोरोना काल मे बागबाहरा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसको विस्तार पूर्वक बताया । महासमुंद भाजपा के संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सेवा ही संगठन -2 के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया तथा मंडल के समस्त पदाधिकारियों को बागबाहरा मंडल के सभी 39 पोलिंग बूथो मे लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करके लोगों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया ।साथ ही श्री पाणिग्रही जी ने लोगों की सेवा करने के लिए कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत कार्यकर्ताओं को बढ चढ कर कार्य करने के लिए आग्रह किया।
जिला संगठन के सह प्रभारी आदरणीय अवधेश सिंह चंदेल जी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों की मदद करे।
पूर्व विधायक खल्लारी परेश बागबाहरा जी ने अपने उद्बोधन मे केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों को विस्तार पूर्वक बताया तथा मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया कि इस विपदा काल मे मोदी जी समाज के हर वर्ग की चिंता कर रहे है ।
बागबाहरा मंडल के संगठन प्रभारी संदीप दीवान ने मंडल के पदाधिकारियों तथा बूथ अध्यक्षों से आग्रह किया की अपने अपने बूथो पर कोविड संक्रमण से जूझ रहे परिवारों की हर संम्भव मदद करे।
बागबाहरा मंडल के वरिष्ठ नेता नरेश चंद्राकर ने अपने उद्बोधन मे कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि कोरोना काल मे गरीब मजदूर वर्ग की चिंता करते हुए हम सबको आर्थिक रूप से भी लोगों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाये । वर्चुअल मीटिंग मे संजय शर्मा , अल्का चंद्राकर , स्मिता चंद्राकर , राजू सिंहा , थानसिंह दीवान का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
आज के इस वर्चुअल बैठक मे कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दिनों स्वर्गवास हुए भाजपा नेताओं तथा क्षेत्र के लोगों के प्रति दो मिनट का मौन धारण करके सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । आज के इस कार्यक्रम मे संचालन का कार्य जसराज(बाला)चंद्राकर ने किया तथा आभार प्रदर्शन सत्तू ताण्डी ने किया।
वर्चुअल बैठक मे हरमीत बग्गा , आबिद खान , हेमंत तिवारी , तुलसी यादव , मोहन सागर , अरविंद छाबड़ा , वेदकुमार साहू , बृजेश गुप्ता , देवेंद्र साहू , धनेश्वर यादव , आशीष देवांगन , शिवा साहू , अशोक दीप , आशीष पाण्डेय , संजीव साहू , शेखर चंद्राकर सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए ।
बागबाहरा : भाजपा मंडल बागबाहरा की वर्चुअल बैठक समपन्न
