- कोविड 19 के जंग में वार्ड को सील करने से मिलेगी कामयाबी
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के कुसमी नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद वाहिद अली ने बढ़ते कोविड 19 के केस को देखते हुए अपने वार्ड को आज सील कर दिया हैl साथ ही वार्ड पार्षद वाहिद अली ने वार्ड वासियो से अपील किया है कि ओ अपने वार्ड से बाहर इधर उधर न जाये अपने अपने घरों पर रहे सुरक्षित रहे इसी उद्देश से आज वार्ड को सील किया गया है | बढ़ती कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए आज नगर पंचायत कुसमी के वार्ड क्र. 08 मौलाना अब्दुल कलाम आजाद वार्ड के पार्षद के द्वारा वार्डवासियों को सुरक्षित रखने के लिए वार्डवासियों का सलाह लेकर वार्ड को सील कर दिया है।
वार्ड पार्षद वाहिद अली ने कहा- कोविड 19 से लड़ने के लिए ये कदम उठाया गया है, सभी को अपने घर पे रहने को कहा है, निश्चित ही कोरोना के जंग से लड़ने और जीतेंगे भी