तापस सन्याल/भिलाई : ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छत्तीशगढ़ शाशन के मार्गदर्शन व सहयोग से सेक्टर 6 में जोहार चैरिटेबल ट्रस्टलाइवली हुड कॉलेज बिल्डिंग में संचालित है जिसके संचालन और संयोजन अरुण सिंह सिसोदिया प्रदेश महासचिव और जितेंद्र साहू प्रदेश महासचिव द्वारा किया जा रहा है, इस केंद्र के निरीक्षण दुर्ग प्रशाशन के निर्देश पर sdm विनय पोयाम और नायब तहसीलदार वर्मा पहुंच कर भौतिक निरीक्षण कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की और सेंटर संचालन करने वालो को बधाई और शुभकामनाये दी इस अवसर पर राजीव यादव,ताज पाल,अल्बर्ट स्मिथ,राहुल गुप्ता,सत्यप्रकाश आदि उपस्थित थे।
SDM और नायब तहसीलदार ने चैरिटेबल ट्रस्टलाइवली हुड कॉलेज बिल्डिंग का किया निरीक्षण
