देश दुनिया वॉच

Exit Poll 2021: असम में बीजेपी की वापसी, 85 सीटें तक मिलने का अनुमान

Share this

नई दिल्ली : असम के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. राज्य में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है. बीजेपी गठबंधन को यहां 85 सीटें तक मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को भी पिछली बार के मुकाबले मामूली बढ़त मिलने का अनुमान है.

वोट प्रतिशत में कौन कितना आगे?

पार्टी वोट प्रतिशत
बीजेपी+ 48%
कांग्रेस+ 40%
अन्य 12%

किसको कितनी सीटें मिल सकती हैं?
बीजेपी गठबंधन को 75 से 85 सीटें मिलने का अनुमान
बीजेपीः 61-65 सीटें
एजीपीः 9-13 सीटें
यूपीपीएलः 5-7 सीटें

कांग्रेस गठबंधन को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं
कांग्रेसः 24-30 सीटें
एआईयूडीएफः 13-16 सीटें
बीपीएफः 3-4 सीटें

अन्य को 1 से 4 सीटें मिलने की संभावना है.

पूर्वोत्तर के सबसे बड़े राज्य असम में विधानसभा चुनाव में कुल 126 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हुए हैं. इस बार के चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला है. वहीं, तीसरे मोर्चे के तौर पर असम जातीय परिषद और रायजोर दल मैदान में हैं.

बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) शामिल हैं. राज्य की कुल 126 सीटों में से बीजेपी 93, एजीपी 29 और यूपीपीएल 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. साथ ही बीजेपी गठबंधन सात सीटों पर फ्रेंडली फाइट भी कर रही है.

वहीं, कांग्रेस के अगुवाई वाले गठबंधन में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ), बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ), आंचलिक गण मोर्चा, आरजेडी, लेफ्ट पार्टियां शामिल हैं. कांग्रेस 95, एआईयूडीएफ 20, बीपीएफ 12, लेफ्ट पार्टी 7, आंचलिक गण मोर्चा 1 और आरजेडी 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है. साथ ही 10 सीटों पर कांग्रेस गठबंधन फ्रेंडली फाइट कर रहे हैं.

असम में तीसरे मोर्चा के तौर पर रायजोर दल (आरडी) और असम जातीय परिषद (एजेपी) का गठबंधन मैदान में है. ये दोनों पार्टियां 2019 के नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान उभरी हैं और अब चुनावी किस्मत आजमा रही हैं.

बता दें कि साल 2016 के असम विधानसभा चुनाव में कुल 126 सीटों में से बीजेपी को 60, कांग्रेस को 26, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को 13, असम गण परिषद को 14, बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट को 12 और निर्दलीय को एक सीट पर जीत मिली थी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *