पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मंगलवार को हनुमान प्रकटोत्सव के अवसर पर लाॅक डाउन के चलते मंदिरो मे हालांकि भीड़ नही रही लेकिन घरो में हनुमान जी की जयंती पूरे परापंरा अनुसार धूमधाम के साथ मनाया गया विशेष पूजा अर्चना किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तथा कहीं कहीं रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया लेकिन रामायण पाठ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग दिखे। मैनपुर, हरदीभाठा, नहानबिरी, गौरघाट, भाठीगढ़, गोपालपुर, जाड़ापदर, जिड़ार, बुढ़ार, बरदूला, झरियाबाहरा, शोभा गोना, अड़गड़ी, इंदागांव, तौरेंगा सहित अंचलो में हनुमान जयंती पर विशेष पूजा किया गया।
मैनपुर क्षेत्र मे हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष पूजा अर्चना
