प्रांतीय वॉच

सीएम भूपेश ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र.. 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए रखी ये मांग

Share this

रायपुर। सीएम बघेल ने 1 मई से शुरू होने वाले 18+ वालों के वैक्सीनेशन के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।

पत्र में इन बातों का है जिक्र

1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये केंद्र द्वारा बनाई गई कार्य योजना और उसके व्यावहारिक अमल की पद्धति से राज्यों को कराया जाए अवगत

सभी राज्यों में वैक्सीन आबंटन जनसंख्या तथा पॉजिटिविटी रेश्यो,एक्टिव पेशेंट रेश्यो को ध्यान में रखते हुए किया जाये ताकि देश के सभी राज्यों में एक साथ वैक्सीनेशन हो सके प्रारंभ

एक वैक्सीन एक दाम की नीति अवश्य लायी जाये ताकि छत्तीसगढ़ जैसे विकासशील राज्य अपने संसाधनों का अधिक मितव्ययता से कोविड संघर्ष के दूसरे आयामों पर रचनात्मक व्यय कर सकें

कोविड वैक्सीन आज एक प्राणरक्षक के रूप में सामने आयी है, इस पर से सारे टैक्स हटा लिये जाने चाहिये ताकि ये कम से कम दामों पर हो सके उपलब्ध

सरकार वैक्सीन को लेकर अपनी इच्छा शक्ति का प्रदर्शन करे और अन्य कंपनियों में भी इन वैक्सीन का उत्पादन करवाने की व्यवस्था करे ताकि पूरे
देश को वैक्सीन उपलब्ध कराने में इतना ज्यादा विलंब न हो कि वैक्सीनेशन निरर्थक साबित हो जाये

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *