जानिसार अख्तर/लखनपुर : लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमगसी हल्दीपारा निवासी 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अंमगसी हल्दीपारा निवासी किशोरी के दीदी के यहाँ छठी कार्यक्रम में अमर साय पिता भवर साय कवर निवासी ग्राम जरहाडीह थाना उदयपुर आया हुआ था जहां अमर शाय ने किशोरी को देखकर पसंद कर पत्नी बनाऊंगा कहने लगा जिसके बाद युवक ने किशोरी को 10 अगस्त 2018 रात बुलाया और अमगसी हल्दीपारा तालाब के पास ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया बाद इसके शादी का झांसा देते हुए लगातार युवक किशोरी के साथ दुष्कर्म करता रहा।इसी बीच किशोरी 5 माह की गर्भवती हो गई गर्भवती होने उपरांत किशोरी ने इसकी जानकारी युवक अमर साय को दी। जिसके बाद युवक ने उसे गर्भपात कराने पर शादी करने की बात कहा किशोरी ने गर्भपात कराने से मना करते हुए शादी करने के लिए कहा जिसके बाद युवक शादी के लिए साफ मुकर गया और घर से कहीं भाग गया । किशोरी ने लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया है। लखनपुर पुलिस धारा 376 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी युवक के पतासाजी में जुटी हुई है।
17 वर्षीय किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के पतासाजी में जुटी पुलिस

