प्रांतीय वॉच

कांग्रेस की पोस्टर लेडी बल्दी बाई हुई कोरोना पाॅजीटिव, मेकाहारा रायपुर में उपचार जारी

Share this
  • रविवार रात उनका कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत ग्राम कुल्हाड़ीघाट की रहने वाली 92 वर्षीय बल्दी बाई का कल रात रविवार को एंटीजन टेस्ट में कोविड पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है जिन्हे मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाने के बाद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ नवरत्न ने कोविड-19 के बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें रायपुर मेकाहारा रिफर किया गया जिनका उपचार रायपुर में जारी है। मैनपुर से महज 18 किलोमीटर दुर घनें जंगलों के अंदर बसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के गोद ग्राम कुल्हाडीघाट किसी परिचय का मोहताज नही है इस विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासी जनजाति बहुल्य ग्राम में निवासरत कांग्रेस की पोस्टर लेडी के नाम से मशहूर कुल्हाड़ीघाट निवासी बल्दीबाई को पूरा प्रदेश जानता और पहचानता है यह वहीं बल्दीबाई है जिसने तत्कालिन प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी को अपने हाथो से कंद मूल खिलाई थी जिसके बाद से बल्दीबाई लगातार सुर्खियों में रही है। कांग्रेस की मसहूर पोस्टर लेडी बल्दी बाई का एन्टीजन रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के पूर्व उन्हें सामान्य सर्दी बुखार का लक्षण दिखाई दे रहा था कुल्हाड़ीघाट के स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा इसकी तत्काल जानकारी बीएमओं मैनपुर को देने के बाद प्रशासन हरकत में आयी और रविवार रात्रि ही उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर में भर्ती किया गया यहां एंटीजन टेस्ट और प्रारंभिक उपचार के पश्चात उन्हें रात में ही कोविड अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया। ज्ञात हो कि बल्दीबाई वही कमार महिला है जिन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांघी और उनकी पत्नी सोनिया गांघी को सन् 1985 में कुल्हाडीघाट प्रवास के दौरान अपने घर झोपड़ी में बिठाकर कंदमूल खिलाये थे, तब से बल्दीबाई कांग्रेस की पोस्टर लेडी के रूप में जानी जाती है, आज बल्दी बाई का कोविड 19 रिपोर्ट धनात्मक पाये जाने के बाद शासन प्रशासन द्वारा बल्दी बाई की पूछ परख फिर से शुरू हो गई है जिनका उपचार रायपुर में जारी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना पीड़ित बल्दी बाई के बेहतर से बेहतर उपचार करने दिए निर्देश
स्व राजीव गांधी को कंद मूल खिलाने वाली बल्दी बाई का कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट आने के बाद पहले तो मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से कल रविवार रात को ही स्वास्थ्य परीक्षण कर गरियाबंद कोविड अस्पताल रिफर किया गया वहां से बेहतर उपचार हेतु रायपुर मेकाहारा भेजा गया है। वहीं इस पूरे मामले की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संज्ञान लगते ही उन्होंने वरिष्ठ डॉक्टरों को तत्काल निर्देशित किया कि बल्दी बाई को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये उन्होंने बल्दी बाई के स्वास्थ्य पर चिकित्सकों को कड़ी नजर बनाये रखने के निर्देश भी दिए हैं मुख्यमंत्री ने बल्दी बाई के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर है। बल्दी बाई के कोविड अस्वस्थ्य होने की जानकारी लगते ही ब्लाॅक से लेकर जिला और राज्य के बड़े नेता जनप्रतिनिधि लगातार उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना कर रहे है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *