बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : जिला सुकमा में आगामी 01 मई तक पूर्ण लॉकडॉउन है जिसमें अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। मेडिकल दुकान संचालित है। किंतु जिले में प्रभावशाली लॉकडाउन को देखते हुए जिला प्रशासन सुकमा ने आम जन की सुविधा के लिए दवाइयों की घर पहुंच सेवा प्रारंभ की हैं। जिसके तहत आम जन जिले के चिन्हांकित मेडिकल स्टोर पर संपर्क कर घर पहुंच सेवा का लाभ ले सकते है।
इस हेतु सुकमा नगर पालिका में जीवन मेडिकल स्टोर, 6268838014, 9407911374, गीतांजली मेडिकल स्टोर 6371364272 में संपर्क कर आवश्यक दवाइयों की होम डिलवरी ली जा सकती है। इसी प्रकार नगर पंचायत दोरनापाल में लाइफ केयर मेडिकल स्टोर, 7000963559, 9425575369 एवं ग्राम पंचायत केरलापाल में गणेश मेडिकल स्टोर 700060990, 7587029379 पर संपर्क कर आम जन दवाईयों की घर पहुंच सेवा का लाभ ले सकते हैं।