पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम अमलीपदर के गोटियापारा में हेडपम्प नही होने के कारण गोटियापारा के निवासियों को इस भीषण गर्मी में पेयजल व निस्तार को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा था और यहा के लोगो ने हैण्डपंप खनन की मांग को लेकर अमलीपदर के सक्रिय युवा नेता पंकज मांझी से हेडपम्प खनन करवाने की मांग किया जिसके बाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी ने पीएचई विभाग के जिलाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराते आश्रित पारा के निवासियों के लिये हैडपम्प खनन की स्वीकृति दिलाई और आज गुरूवार को युवा कांग्रेस नेता पंकज मांझी ने पूजा अर्चना कर हेडपम्प खनन का शुभारंभ करवाया साथ ही क्षेत्र के अनेक ग्रामोें में पेयजल समस्याओं को देखते हुए हेडपम्प खनन जल्द करवाने की बात कही है। इस दौरान प्रमुख रूप से पंच भारत कुंजाम, केवल कुंजाम, चेतन राम, भुवन मरकाम, चंदर नागेश, जयलाल यादव, डोमार नागेश सहित ग्रामीणो ने पंकज मांझी का आभार जताया है।
अमलीपदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी के पूजा अर्चना के पश्चात हेडपम्प खनन का शुभारंभ
