प्रकाश नाग/केशकाल : कोंडागांव जिले के डिप्टी कलेक्टर व कोविड नियंत्रण नोडल अधिकारी पवन कुमार प्रेमी आज बुधवार की दोपहर केशकाल पहुंचे, जहां उन्होंने केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी, नगर पंचायत सीएमओ नामेश कावड़े के साथ नगर में बनाये गए कन्टेंमन्त जोनों का निरीक्षण किया, साथ ही कन्टेंमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले परिवारों के लिये आवश्यक संसाधनों की पूर्ति करने हेतु सीएमओ नामेश कावड़े को निर्देशित किया।
डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी पहुंचे केशकाल, नगर के कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा
