रायपुर वॉच

चैम्बर ने हॉस्पिटलों में कोविड के मरीजो को कैसलेश सुविधा दिये जाने हेतु स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव से की मांग 

Share this
  • कौविड के मरीजों को इंस्योरैंस कैसलेश सुविधा मिलना उनका अधिकार : पारवानी

रायपुर : छत्तीसगढ़ चेम्चर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी महामंत्री अजय असीन एवं कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि आज चैम्बर ने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव को पत्र जारी कर छत्तीसगढ़ के सभी हॉस्पिटलों में कैसलेश सुविधा दिये जाने की मांग की। चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने मंत्री को अवगत कराया कि कोविड के कैसेस में हॉस्पिटलों दवारा मेडिक्लेम पॉलिसियों मे कैशलेस की सुविधा नहीं दी जा रही हैं, जिससे पैशॉट एव उनके परिवार को बहुत सी परेशालियाँ का सामना करन पड़ रहा है. यंकि हॉस्पिटल मं अर्ती होने वाले कोरोना के पेशंटे अधिकतर मध्यमवर्गीय और नॉकरीपेशा है। जिनके पास हॉस्पिटल के बिल के लिए पर्याप्त धनराशि नही होती है, ऐसे पेशेंट और उनके परिवार कैशलेस सुविधा को देखते हुए इंशीरेस करते है। बीमा कंपनियों दुारा पालिसी बैधते समय गहक को टाइप हॉस्पिटलों की जाती है और उन्हें कैशलेश क्लेम सेटलमेंट बोलकर पालिसी दी जाती है, फिर क्‍यों इस संकट के समय मे.होरिगि दवा औना कंपनियों से एग्ीमंट होने के आाद भी भैरालैस देते लो सता कर रही है। श्री पारवानी ने आगे कहा कि चूकि बीमा कंपनियों द्वारा जब ग्राहकों को पालिसी दी जाती है तब उनके बीच अनुबंध होता है। कि उन्हे कैशलेश क्लेम सेटल्मेंट पालिसी दी गई है। उसी प्रकार बीमा कंपनियों का औ हॉस्पिटल के साथ अनुबंध होता है। हॉस्पिटल दवारा कैशलेस सुविधा प्रदान नहीं करने के कारण पेशेंट के परिजनों को अनावश्यक परेशानियाँ का सामना करना पड़ता है। जो कि अनुचित है। शी पारचानी ने माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया कि मानवता की इ्ि में प्रदेश के अस्पतालों को निर्देशित करें की वह इसका कड़ाईँ से पालन करें। ताकि इस महामारी में पेशैंट और उनके परिजनों को किसी प्रकार की आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *