- रोज 6 घंटा विद्युत कटौती के बाद आये दिनोे बिजली का तार टूटना लोगो पर ढा रहा कहर
पुलस्त शर्मा /मैनपुर : इस समय पुरा प्रदेश के साथ इस क्षेत्र की जनता लगातार कोरोना संक्रमण बढने के कारण परेशान है और शासन प्रशासन द्वारा घोषित लाॅकडाउन के बाद अपने अपने घरो में रहकर जारी गाईडलाइन का पूरा पालन कर रहे है लेकिन तेज गर्मी उपर से बिजली की घंटो कटौती लोगो को बेहाल कर दिया है। गर्मी तेजी से बढती जा रही है ग्रामीण कोरोना बीमारी से परेशान है तो दुसरी तरफ लगातार बिजली कटौती प्रतिदिन लगभग 15 घंटा कटौती और लो वोल्टेज ने ग्रामीणों को रूला दिया है, आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर एंव देवभोग क्षेत्र के लाखों ग्रामीणों पिछले दो तीन माह से लगातार अघोषित विद्युत कटौती से परेशान हो गये है, बिजली विभाग द्वारा लोड सेडिग के नाम पर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 01 बजे तक और शाम 07 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कुल 06 घंटा प्रतिदिन कटौती किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त रात-रात भर दिन में अलग किसी भी समय दर्जनों बार बिजली बंद कर दिया जा रहा है, उपर से लो वोल्टेज के कारण पंखा, कुलर, फ्रिज, टीवी नही चल रहा है पसीने और गर्मी से ग्रामीण परेशान हो रहे है, लाॅकडाउन के कारण ग्रामीण घर से बाहर भी नही निकल पा रहे है उपर से बिजली कटौती और गर्मी कहर ढा रहा है कोरोना मरीजों को भी राहत नही मिल पा रहा है, ओवरहेड टैंक में पानी नही भर पाने के कारण लोगो को पीने के लिए पर्याप्त पानी से नही मिल रहा है, हैडपम्पों में भींड लगी हुई है ग्रामीण क्षेत्रो की गांवो की स्थिति बेहद खराब है, कई गांवों में चार पांच दिनों से बिजली बंद रहना आम बात हो गई है। बिजली अफसरों का एक ही रटा रटाये जवाब बिजली विभाग का सिर्फ एक ही रटा रटाया जवाब है कि गरियाबंद से देवभोग तक 40 वर्ष पुरानी बिजली का मुख्य तार जर्जर हो जाने के कारण लगातार तार टुटने से लोड सेडिग करने के लिए 06 घंटा बिजली कटौती करनी पड रही है, जबकि लोड सेडिग के नाम पर 06 घंटा बिजली कटौती करने के बावजूद इसका लाभ नही मिल पा रहा है, लगातार, तार टुटना, फ्यूट उडना, डीईओ गिरना और तकनीकी खराबनी आना आम बात हो गई है, बिजली व्यवस्था कब बहल होगी इसके सबंध में जानकारी लेने के लिए जब क्षेत्र की जनता गरियाबंद के अधिकारियों को फोन में सम्पर्क करते है तो बिजली विभाग गरियाबंद के जिम्मेदारी अधिकारी क्षेत्र की जनता का फोन उठाना मुनासीब नही समझते, इस क्षेत्र के जनता को बिजली के मामले में उनके हाल पर छोड दिया गया है।
इस संबंध में चर्चा करने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि भूपेश बघेल द्वारा बिजली बिल हाॅफ करने की घोषणा पूरी तरह अमल मे है यहां पूरी बिजली ही साफ है कांग्रेस की सरकार को इस क्षेत्र की समस्याओ से कोई लेना देना नही है तभी तो क्षेत्रवासियों के लगातार मांग के बाद भी कांग्रेस की सरकार सोयी है जिसका नतीजा बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के लोगो को भुगतना पड़ रहा है।