प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल विधानसभा के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने सरकार के कोरोना जांच की लचर व्यवस्था पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकारी अव्यवस्था के चलते ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और होने वाले मृत्यु की संख्या बढ़ने लगा है। पूर्व विधायक श्री ध्रुव का कहना है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण और बढते मौत पर अंकुश लगाने का सबसे कारगर तरीका कोरोना की जांच को माना जा रहा है।
सरकार और उनके स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी बारम्बार लोगों से यही अपील भी किया जा रहा है कि कोरोना की जांच करवायें और जांच करवाने में विलम्ब न करें।परन्तु अब वही सरकार और उनका स्वास्थ्य विभाग ही कोरोना जांच की व्यवस्था तक नहीं कर पा रहा है जिसके चलते संक्रमंण फैलते जा रहा है और स्थिति भयावह होते जा रहा है।
श्री ध्रुव का कहना है कि इतने बड़े बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में ही आर टी पी सी आर टेस्ट की जांच कराने की व्यवस्था किया गया है जो नाकाफि है।जगदपुर में जांच की समुचित व्यवस्था न किए जाने से वंहा पर जांच नहीं हो पा रहा है।जिसके चलते आर टी पी सी आर जांच पिछले कयी दिनों से किया जाना बंद कर दिया गया है।आर टी पी सी आर जांच की व्यवस्था की बात तो दूर रही सरकार एन्टीजन रैपीड किट की भी आपूर्ति कर पाने में विफल साबित हो चुकी है। जबकि आज के हालात के नजरिए से और जल्द से जल्द अधिक से अधिक जांच करके संक्रमितों को स्वस्थ लोगों से पृथक रखकर उपचार की व्यवस्था करने के सांथ संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है परन्तु सरकार जरूरत के अनुरूप किट की भी व्यवस्था नहीं कर पा रहा है । जिसके चलते बढ़ते संक्रमंण पर प्रभावी अंकुश नहीं लग पा रहा है और मरीजों एवं मौत का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है फलस्वरूप स्थिति चिंताजनक होते जा रहा है। पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव का कहना है कि सरकार कब जागेगी और कब व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करेगी यह समझ से परे है।